‘World Photography Day’ पर TYPA की फ़ोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे स्कूली बच्चे, कल होगी मोबाइल फोटोग्राफी की वर्कशॉप,
लखनऊ के अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में बीते सोमवार यानी 18 अगस्त को दी यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। सोमवार को फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से किया गया, जिसके बाद से लगातार प्रदर्शनी में फोटो प्रेमियों की भीड़ देखने को मिल रही है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन यानी 19 अगस्त ‘World Photography Day’ को स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर फोटोग्राफर्स की अलग-अलग व हजार हजार शब्दों को बयां करने वाली तस्वीरों को देखकर खूब प्रशंसा की। मंगलवार को प्रदर्शनी में लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले वरिष्ठ लोग भी प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें को देखने पहुंचे।

बच्चों को खूब पसंद आई महाकुम्भ और पशु पक्षियों की तस्वीरें

मंगलवार को World Photography Day के मौके पर कला स्रोत आर्ट गैलरी में स्कूली बच्चों ने पहुंचकर फोटो प्रदर्शनी का आनंद लिया। इस दौरान वहां अलग-अलग फोटोग्राफर्स की ओर से कमरे में कैद की गई। तस्वीरों को देखकर बच्चों ने खूब प्रशंसा की इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने दी यूथ फोटो जर्नलिस्ट संगठन के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी से बातचीत करते हुए बेहतर तस्वीरों को कमरे में कैद करने के गुण भी सीखें। संस्था के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी ने बच्चों को तस्वीरों के भीतर की बारीकी को समझाया। इसके साथ ही एक बेहतर तस्वीर को कैमरे में कैद करने के लिए क्या-क्या गुण होते हैं। इसकी भी जानकारी दी। प्रदर्शनी में शामिल हुए बच्चों को सबसे अधिक महाकुंभ में संतों की तस्वीरों के अलावा पशु पक्षियों की तस्वीर बहुत अधिक पसंद आईं।
कल आयोजित होगी मोबाइल फोटोग्राफी की वर्कशॉप, रहेगी फ्री एंट्री
युथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से 20 अगस्त यानी बुधवार को फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए फ़ोटो प्रदर्शनी के बीच एक खास वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। यह वर्कशॉप शाम 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में होगी। इस वर्कशॉप का विषय ‘मोबाइल फोटोग्राफी’ रखा गया है और इसे प्रसिद्ध मोबिलोग्राफर अतुल हुंडू संचालित करेंगे, जो कॉलेज ऑफ आर्ट्स, लखनऊ में लेक्चरर हैं। खास बात यह है कि इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा यानी एंट्री फ्री रहेगी। आयोजकों का मानना है कि यह अवसर युवाओं और शौकिया फोटोग्राफरों के लिए नई तकनीकें सीखने और अपने कौशल को निखारने का सुनहरा मौका साबित होगा।
