सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ब्रांड्स स्टीलएज और चबसेफ्स ने सिलीगुड़ी में डिस्प्ले सेंटर का शुभारंभ किया
सिलीगुड़ी, अगस्त 2025: फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड, गुनेबो ने पूर्वोत्तर भारत के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले सिलीगुड़ी में अपने नए डिस्प्ले सेंटर को लॉन्च किया। इस डिस्प्ले सेंटर के माध्यम से गुनेबो द्वारा अपने प्रमुख ब्रांड्स, स्टीलएज और चबसेफ्स की नवीनतम और उन्नत प्रोडक्ट रेंज को प्रदर्शित किया गया है। यह सेंटर स्थानीय व्यापारियों, ज्वेलर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को सेफ, वॉल्ट और अन्य हाई-सिक्योरिटी स्टोरेज सॉल्यूशंस आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
इस डिस्प्ले सेंटर का उद्घाटन श्री अनिर्बान मुखुति, हेड मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एशिया, गुनेबो सेफ स्टोरेज और श्री सूबीर दास, रीजनल मैनेजर, ईस्ट ज़ोन, गुनेबो सेफ स्टोरेज द्वारा किया गया। यह सेंटर गुनेबो के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर मयुख मार्केटिंग के सहयोग से शुरू किया गया है और 81/1/ए रवींद्र नगर, मुख्य सड़क, राठखोला मोड़ के पास, वार्ड नंबर 22, सिलीगुड़ी, जिला दार्जिलिंग, पिन 734006 (पश्चिम बंगाल) में स्थित है।
टियर-2 शहरों में सिक्योर स्टोरेज की माँग बढ़ रही है, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह डिस्प्ले सेंटर बनाया गया है, ताकि ग्राहक खुद आकर सेफ, लॉकर, वॉल्ट, स्ट्रॉन्ग रूम डोर और हाई-सिक्योरिटी लॉक जैसी चीजों का अनुभव ले सकें। यहाँ आने वाले ग्राहकों को एक्सपर्ट्स की सलाह भी दी जाएगी, ताकि वे अपनी जरूरत और रिस्क के अनुसार से सही सिक्योरिटी सॉल्यूशन का चयन कर सकें।
श्री मुखुति ने कहा, “पश्चिम बंगाल का सिलीगुड़ी एक तेज़ी से बढ़ता हुआ बाजार है, जहाँ सर्टिफाइड और हाई-क्वालिटी स्टोरेज सॉल्यूशंस की माँग बढ़ रही है। इस सेंटर के माध्यम से हम न सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा लोगों तक पहुँचा रहे हैं, बल्कि उन्हें सही जानकारी और टेक्निकल गाइडेंस भी दे रहे हैं, जिससे वे बेहतर निर्णय ले सकें। हमारा उद्देश्य ग्राहकों के करीब रहना है और उनकी चुनौतियों और सुरक्षा जरूरतों को समझते हुए उन्हें बेहतर समाधान देना है।”


यह डिस्प्ले सेंटर गुनेबो की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी भारत के अहम् शहरों में कस्टमर एक्सपीरियंस पर फोकस करते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है। कंपनी बीआईएस सर्टिफाइड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षित बिजनेस माहौल बनाने पर लगातार प्रभावशाली कार्य कर रही है। गुनेबो के बारे में
गोथेनबर्ग, स्वीडन में स्थित गुनेबो समूह, 250 से अधिक वर्षों की समृद्ध विरासत है और यह फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है, जो कीमती सामान, कैश और लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। गुनेबो समूह बैंकिंग, खुदरा, पब्लिक एवं कमर्शियल बिल्डिंग, इंडस्ट्रियल और उच्च जोखिम वाली साइट्स में ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
2000 में गुनेबो समूह ने प्रमुख भारतीय ब्रांड स्टीलएज का अधिग्रहण किया। स्टीलएज 1932 से फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के लिए सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है। उन्होंने नवीन डिजाइन और सौंदर्यशास्त्र के साथ विशेष अत्याधुनिक सेफ स्टोरेज प्रणालियों की श्रृंखला को बनाए रखने, बढ़ाने के लिए उत्पादों और सेवाओं के पोर्टफोलियो में लगातार सुधार किया है। स्टीलएज उत्पादों में सेफ, वाल्ट, फायर कैबिनेट, स्ट्रॉन्ग रूम डोर, मॉड्यूलर वॉल्ट सॉल्यूशंस, सेफ डिपॉजिट लॉकर, स्ट्रॉन्ग रूम एक्सेसरीज जैसे और भी बहुत से उत्पाद शामिल हैं।
चबसेफ्स जो 1835 में शुरू हुआ था, गुनेबो ग्रुप का हेरिटेज ब्रांड है और साल 2025 में अपनी 190वीं वर्षगाँठ मना रहा है। यह ब्रांड दुनिया भर में बैंकों, घरों और बिजनेस में उपयोग होने वाले सेफ, कैबिनेट और वॉल्ट्स के लिए जाना जाता है, जो फायर और बर्गलरी से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
