बच्चों को रोता देखकर पसीजा मां का दिल; 24 घंटे में प्रेमी से शादी तोड़कर पति के पास लौटी
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पत्नी अपने पति और पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई और प्रेमी के साथ शादी रचा ली। शादी को अभी 24 घंटे ही हुए थे कि पति अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के घर पहुंच गया। यहां पर बच्चे अपनी मां को देखकर उससे लिपट गए और रोने लगे। बच्चों को देखकर प्रेमी के प्यार में पागल महिला का दिल पसीज गया और वो अपने प्रेमी को छोड़कर पति के साथ चली गई। वहीं, प्रेमी ये सब कुछ देखता रह गया और हाथ मलता रह गया।
दोनों ने मंदिर में किया था प्रेम विवाह
बता दें कि जिले के सरीला कस्बे का ये मामला है। कस्बा निवासी 27 साल के हरि गुजरात के सिलवासा में काम करता था। वहीं से वह एक महिला को अपने साथ लेकर आया था। रामजानकी मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह किया। इस शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी लोग इसी शादी की चर्चा करते रहे। भारी संख्या में लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे। प्रेमी भी इस शादी से बहुत खुश था, लेकिन उसे ये अंदाजा नहीं था कि उसकी ये शादी सिर्फ 24 घंटे की ही है।


बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गया पति
इस शादी में नया मोड तब आ गया, जब महिला का पति अपने पांच बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गया। इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, जो सुबह से लेकर दोपहर तक चलता रहा। बच्चे मां से लिपटकर रोने लगे, मां का भी दिल पसीज गया और वह अपने पहले पति संग जाने को तैयार हो गई। इस सबके बीच पूरे कस्बे के बाशिंदे जो कल इस प्रेम विवाह के गवाह बने थे, वो हैरान और परेशान दिखाई दिए। शादी करने वाला प्रेमी भी हाथ मलता रह गया और समझोते के बाद गायब हो गया।
