पीलीभीत: खेत में नरकंकाल मिलने से सनसनी, महिला ने जताई लापता पति होने की आशंका
पीलीभीत जिले के कल्यानपुर नौगवां गांव में एक खेत में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान गांव की एक महिला ने कपड़ों के आधार पर नरकंकाल की पहचान अपने लापता पति के रूप में किए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस ने नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
खेत में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर नौगवां में गुरुवार सुबह गांव के ही रामौतार के खेत में नरकंकाल पड़ा मिला। खेत पर पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब उस पर पड़ी तो वे दंग रह गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। इस दौरान नरकंकाल की शिनाख्त करने की कोशिश की गई।
\महिला ने जताई पति होने की आशंका
इसी बीच गांव की गंगादेई नामक महिला ने कपड़ों के आधार पर नरकंकाल की पहचान अपने लापता पति के रूप में होने की आशंका जताई। उसने बताया कि उसके पति, 38 वर्षीय ईश्वरी प्रसाद (पुत्र झम्मनलाल), करीब तीन महीने पहले घर से निकले थे और उसके बाद लापता हो गए। परिजनों ने उन्हें काफी खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला। अंततः 11 नवंबर 2024 को गजरौला थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
डीएनए जांच से होगी पुष्टि
महिला के दावे के बावजूद नरकंकाल की असली पहचान की पुष्टि के लिए पुलिस डीएनए जांच कराने की तैयारी कर रही है।
पुलिस का बयान
गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मलिक ने बताया कि खेत में मिले नरकंकाल की जांच की जा रही है। पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा, ताकि यह तय हो सके कि यह महिला का पति है या नहीं। मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।