शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला
शाहजहांपुर में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी स्थित रामलीला मैदान के पास की है, जहां 22 वर्षीय सैनुम ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सैनुम की शादी महज चार महीने पहले हुई थी, और उसका मायका सहजनपुर शाहाबाद, हरदोई में है।

मायके पक्ष के अनुसार, मृतका के पति ने ही सबसे पहले आत्महत्या की सूचना दी, लेकिन इसके बाद वह घर से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के भाई अभी बाहर हैं और उनके आने के बाद अगर कोई तहरीर दी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
