मनोरंजन

संदीप सिंह की फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ में शेफाली शाह निभाएंगी रिषभ शेट्टी की मां जिजामाता का किरदार

मुंबई, अक्टूबर 2025: एक अहम कास्टिंग अपडेट सामने आया है — नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह संदीप सिंह के निर्देशन में बनने वाली ऐतिहासिक फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, शेफाली शाह फिल्म में जिजामाता, यानी छत्रपति शिवाजी महाराज की मां का किरदार निभाएंगी, जबकि रिषभ शेट्टी महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में दिखाई देंगे।

शेफाली शाह, जो अपनी गहरी और भावनात्मक अदायगी के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म में एक ऐसी मां का किरदार निभाने जा रही हैं, जिसने अपने पुत्र शिवाजी के मूल्यों, साहस और दृष्टि को आकार दिया। उनका यह रोल फिल्म की भावनात्मक रीढ़ माना जा रहा है।

फिल्म का निर्देशन कर रहे संदीप सिंह का कहना है कि यह प्रोजेक्ट एशिया के सबसे महान योद्धा राजा की गाथा को भव्यता, प्रामाणिकता और प्रभावशाली किरदारों के साथ प्रस्तुत करेगा। फिल्म में देश और विदेश के कई नेशनल और एकेडमी अवॉर्ड विजेता तकनीकी विशेषज्ञों की टीम शामिल है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्मों में से एक बनने जा रही है।

‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ का विश्वव्यापी प्रदर्शन 21 जनवरी 2027 को किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज़ होगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------