श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट का शुभारंभ

बरेली, 29अक्टूबर। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट के पहले दिन कल एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली दबंग वुमन्स एवं देहरादून स्ट्राइकर्स वुमन्स और हल्द्वानी क्वीन्स के बीच मैच खेला गया। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली दबंग को 62 रन से पराजित किया। जबकि देहरादून स्ट्राइकर्स वुमन्स ने हल्द्वानी क्वीन्स वुमन्स रोमांचक 8 रन से हराया। पहले मैच में 54 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाने वाली एसआरएमएस की मुस्कान को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में 51 रन बनाने के साथ चार विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली देहरादून की खिलाड़ी नीलम बिष्ट को मैन ऑफ द मैच बनीं।

बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग और एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में मंगलवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट आरंभ हुआ। एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी, एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता, सीईटीआर के डीन डा. शैलेश सक्सेना, डायरेक्टर फार्मेसी डा. नितिन शर्मा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि गुड लाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति जी ने उद्घाटन मैच खेलने वाली दोनों टीमों एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली दबंग वुमेन्स के खिलाड़ियों का परिचय लिया और खेल के लिए शुभकामनाएं दीं। आदित्य मूर्ति जी ने टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग के लिए बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार जताया।
श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का आरंभ सुबह नौ बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली दबंग वुमेन्स के मैच से हुआ। दिल्ली दबंग टीम की कप्तान गरिमा बिष्ट ने टॉस जीतकर एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। एसआरएमएस ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। इसमें मुस्कान (61 रन, 54 गेंद, 9 चौके), मीनाक्षी यादव (24 रन, 28 गेंद, 3 चौके), गुंजन (25 रन, 19 गेंद, 4 चौके), कप्तान मुस्कान खान (12 रन, 9 गेंद, 1 चौका) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसआरएमएस को 21 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। दिल्ली दबंग की ओर से सौम्या ने दो विकेट और श्रद्धा तिवारी ने एक विकेट हासिल किया। जीत के लिए 154 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली दबंग वुमेन्स की टीम ने तेजी से खेलना आरंभ किया और 2.4 ओवर में 23 रन बना लिए। लेकिन अगली ही गेंद पर आयुषी गौतम ने बोल्ड कर पहला विकेट हासिल किया। 4.2 ओवर में साक्षी के रूप में 29 रन पर दूसरा विकेट गिरा, जिन्हें विकेट कीपर सुहानी ने स्टंप किया। इसके बाद एसआरएमएस की गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज नहीं चल सके और टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 91 ही बना सकी। नतीजा एसआरएमएस ने 62 रन से मैच जीत लिया। दिल्ली की ओर से भूमिका (16 रन, 22 गेंद, 1 चौका), नेहा (27 रन, 32 गेंद, 4 चौके) और लक्ष्मी (19 रन, 32 गेंद, 2 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 54 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाने वाली एसआरएमएस की मुस्कान को मैन आफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच दोपहर 12.00 बजे देहरादून स्ट्राइकर्स वुमन्स और हल्द्वानी क्वीन्स वुमन्स के बीच खेला गया। देहरादून की कप्तान आराधना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। देहरादून स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए। नीलम बिष्ट ने 41 गेंदों 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शानदार 51 रन बनाए। जवाब में हल्द्वानी क्वींस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बना सकी। नतीजा देहरादून ने 8 रन से जीत हासिल की। देहरादून की नीलम बिष्ट ने 4 विकेट लेने के साथ एक खिलाड़ी को रन आउट कर हल्द्वानी की टीम को बिखेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 51 रन बनाने के साथ चार विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली देहरादून की खिलाड़ी नीलम बिष्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायरिंग हृदेश कुमार और सौरभ कुमार ने की। अनुज शर्मा थर्ड अंपायर और कुणाल स्कोरर रहे। कमेंट्री की जिम्मेदारी यूसुफ अंसारी ने संभाली। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य, कालेज फैकेल्टी और कोच मनीष सिंह मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

