पीआर 24×7 की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्रीमती मीना बिसेन प्रेसिडेंट- फाइनेंस के पद से सम्मानित
इंदौर, 7 दिसंबर, 2024: देश की अग्रणी पीआर और कम्युनिकेशन कंपनी, पीआर 24×7 ने अपनी 25वीं वर्षगांठ का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस खास मौके पर, कंपनी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एम्प्लॉयीज़ को प्रमोशन देकर उनकी मेहनत और समर्पण का सम्मान किया। इस अवसर पर मीना बिसेन, जो अब तक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- फाइनेंस के पद पर कार्यरत थीं, को प्रमोट कर प्रेसिडेंट-फाइनेंस बनाया गया। मीना ने अपनी शानदार कार्यशैली और समर्पण से कंपनी की फाइनेंस व्यवस्था को मजबूत बनाया है।
कंपनी के संस्थापक श्री अतुल मलिकराम ने कहा, “फाइनेंस, किसी भी कंपनी का आधार होता है, यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। मीना की मेहनत और सूझ-बूझ ने कंपनी की वित्तीय व्यवस्था को कुशलता संभाला है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रेसिडेंट- फाइनेंस के रूप में उनका नेतृत्व कंपनी के लिए नए आयाम खोलेगा।”
श्रीमती मीना बिसेन ने अपनी इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा, “मैं पीआर 24×7 और अतुल मलिकराम जी का दिल से धन्यवाद् करती हूँ कि उन्होंने मुझे हमेशा अपने तरीके से काम करने की स्वतंत्रता दी। मैंने यहाँ बहुत कुछ सीखा और उसी की बदौलत मैं वित्तीय व्यवस्था और लेखांकन को प्रबल बना पाई, आगे भी मेरी कोशिश यही रहेगी कि पीआर 24×7 को नए आयाम छूने में किसी तरह की फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े और हम सभी नियमों का पालन करते हुए हमारी संस्था को पब्लिक रिलेशन्स इंडस्ट्री में सबसे अग्रणी स्थान प्राप्त करने में अपना पूर्ण योगदान दें।“
श्रीमती मीना बिसेन ने फाइनेंस में एमबीए किया है और 2 साल के अनुभव के साथ 2014 में पीआर 24×7 में सीनियर लेखाकार के रूप मे अपनी यात्रा शुरू की थी। अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने कंपनी के वित्तीय प्रबंधन को बखूबी संभाला और आज इस ऊंचाई तक पहुंची हैं।
पिछले पच्चीस वर्षों की इस प्रेरणादायक यात्रा में कंपनी ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी सफलता का परचम लहराया है। इस सफर में क्लाइंट्स और एम्प्लॉयीज़ के अटूट विश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह प्रमोशन न केवल एम्प्लॉयीज़ के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की ओर भी इशारा करता है।