महिला दरोगा से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोपी सिपाही गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में तैनात एक सिपाही पर महिला दरोगा से रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगा है। मामले में आरोपी सिपाही असलम को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।
कैसे हुआ खुलासा?
महिला दरोगा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका ट्रांसफर हाल ही में एक पर्वतीय जिले से देहरादून हुआ था। यहां पुलिस की एक शाखा में उसकी तैनाती हुई थी, जहां सिपाही असलम विभागीय कार्यों में उसकी मदद करता था।
– ड्यूटी पर देरी से पहुंचने के कारण अधिकारियों ने महिला दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा था।
– महिला दरोगा ने दूर होने की वजह से ऑफिस के पास रहने का फैसला किया।
– असलम की मदद से उसने एक होटल में कमरा लिया ताकि समय पर ड्यूटी पर आ सके।
– महिला दरोगा का आरोप है कि असलम ने होटल के कमरे में घुसकर उसके साथ रेप किया और इसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
– इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल करने लगा।
पुलिस की कार्रवाई
मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
– पुलिस ने एसपी देहात (विकासनगर) की निगरानी में एक टीम बनाई।
– महिला दरोगा के बयान दर्ज किए गए और मेडिकल परीक्षण कराया गया।
– आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
– कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस का बयान
इंस्पेक्टर प्रदीप राणा (पटेलनगर थाना) ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।