राजस्थान में कहीं धूप तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में भले ही बादल छंट रहे हैं और गर्मी उमस बढ़ रही है लेकिन पूर्वी राजस्थान में मानसून अभी भी सक्रिय है। मौसम विभाग ने कहा है कि, पूर्वी राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। आज के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, करौली और सवाई माधोपुर में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं जयपुर सहित अन्य पांच जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले चार दिनों तक होगी बारिश

राज्य में अब बारिश में कमी आने से गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज यानी रविवार को जयपुर सहित नौ जिलों में बारिश होने वाली है। बारिश का यह दौर पूर्वी राजस्थान में अगले चार दिनों तक जारी रहने की आशंका है। इसके अलावा टोंक जिले में भी कल यानी सोमवार से बारिश होने की संभावना है। सावन के अंतिम सोमवार से प्रदेश के दस जिलों में अगले चार दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कहीं कहीं बारिश हुई कम, बढ़ गई है उमस

राजस्थान में मानसून की रफ्तार कमजोर होने के साथ ही कई जिलों में तेज धूप खिलने लगी है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। शनिवार को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में तेज धूप खिली, जिससे लोग गर्मी से परेशान रहे। शाम में आसमान में बादल दिखे लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग का मानना है कि अब धीरे धीरे प्रदेश के कई जिलों में बारिश की रफ्तार थमेगी और गर्मी बढ़ेगी।