सोनी सब के ‘उफ़्फ… ये लव है मुश्किल’ में कैरी का बड़ा इजहार बदल देगा युग की ज़िंदगी
मुंबई, अगस्त 2025: सोनी सब का बहुप्रशंसित शो ‘उफ़्फ… ये लव है मुश्किल’ अपनी भावनाओं के उतार-चढ़ाव, ड्रामा और युग (शब्बीर आह्लूवालिया) और कैरी (आशी सिंह) के पेचीदा रिश्ते के साथ दर्शकों का दिल लगातार जीत रहा है। ताज़ा एपिसोड्स में युग और कैरी, शालिनी (प्रियंवदा सिंह) को शौर्य (अभिषेक वर्मा) और आन्या (मौसुमी देबनाथ) की शादी स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, यह साबित करके कि उनका रिश्ता सच्चे प्यार से भरा है। इन्हीं हालातों के बीच कैरी पहली बार युग से इजहार करती है कि वह उससे प्यार करने लगी है—यह उनके रिश्ते की दिशा बदलने वाला अहम पल बन जाता है।
आने वाले एपिसोड्स में कैरी, युग द्वारा दिया गया मंगलसूत्र बचाने के लिए मजबूती से खड़ी नज़र आएगी, यह जताते हुए कि वह उनके बंधन को कितनी गहराई से महत्व देती है। लेकिन उसका संसार तब हिल जाता है, जब युग स्वीकार करता है कि उसने अपनी पहली पत्नी लता की हत्या की थी। हैरान कैरी इस बात को मानने से इंकार कर देती है और उसका साथ देने का फैसला करती है। तभी मैरी (सुप्रिया शुक्ला) को याददाश्त वापस आती है और वह युग पर लता की हत्या का आरोप लगाती है, जिससे सब लोग स्तब्ध रह जाते हैं। अपराधबोध और दबाव से टूटे युग सरेंडर करने की तैयारी करता है, लेकिन तभी लता की नाटकीय वापसी सब कुछ बदल देती है।

उफ्फ… ये लव है मुश्किल में कैरी का किरदार निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, “इन एपिसोड्स में कैरी की यात्रा भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। उसके लिए युग का साथ देना और मंगलसूत्र की रक्षा करना केवल एक रस्म नहीं है, बल्कि भरोसे और प्यार का प्रतीक है। युग का चौंकाने वाला इक़बाल सुनने के बावजूद कैरी का दिल उस पर विश्वास करता है और वह उनके रिश्ते को थामे रहती है। पहली बार वह खुलकर अपने प्यार का इजहार करती है, जो उसे बेहद असुरक्षित और सच्चा पल बना देता है। इस बीच कहानी अचानक तब और तीव्र हो जाती है जब मैरी को याददाश्त लौटती है और वह युग पर उंगली उठाती है। आगे के एपिसोड्स में दर्शकों को कई अप्रत्याशित मोड़ देखने को मिलेंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि कैरी का प्यार और उसका धैर्य किस तरह परखे जाते हैं।”

क्या लता की वापसी युग और कैरी के रिश्ते में राहत लाएगी या उन्हें और गहरे संकट में धकेल देगी?
देखिए ‘उफ़्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
