दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों का जबरदस्त हंगामा, स्पीकर ने खड़े होकर शांत कराया
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला है। सदन में चर्चा के वक्त आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया। विधानसभा के अंदर आज आम आदमी पार्टी के सभी 22 विधायक मौजूद हैं। जिन 21 विधायकों को सस्पेंड किया गया था, उनका निलंबर आज खत्म हो गया है। सदन में आज विधानसभा में कैग रिपोर्ट पर चर्चा होनी है लेकिन उससे पहले विधानसभा में ज़बरदस्त हंगामा शुरू हो गया है।
AAP विधायकों ने की टोका-टोकी
दिल्ली विधानसभा में नियम 280 के तहत चर्चा हो रही थी। रिठाला से बीजेपी विधायक कुलवंत राणा अपनी बात रख रहे थे। उसी दौरान आप के विधायकों द्वारा बीजेपी विधायक कुलवंत राणा के साथ टोका टाकी की गयी। जिससे वे नाराज हो गए। आप विधायक संजीव झा और बीजेपी विधायक कुलवंत राणा के बीच बहस भी हुई। स्पीकर को अपने स्थान पर खड़े होकर मामले को शांत करना पड़ा।
CAG रिपोर्ट में अनियमितताओं का खुलासा- सिरसा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- “सीएजी रिपोर्ट ने आप सरकार की सभी अनियमितताओं का खुलासा किया है। उनका स्वास्थ्य मॉडल भी केवल पैसा इकट्ठा करने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए था। इस स्वास्थ्य मॉडल के कारण, कई लोगों ने COVID में अपनी जान गंवाई।”
AAP सरकार के घोटाले सामने आ रहे- आशीष सूद
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा- ”सीएजी रिपोर्ट के हर पन्ने के साथ आप सरकार के घोटाले सामने आ रहे हैं। जब दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत थी, जब उन्हें मोहल्ला क्लीनिक की जरूरत थी, तब दिल्ली सरकार अपना शीश महल बनाने में व्यस्त थी। हाई कोर्ट और सीएजी ने उनके ‘मोहल्ला क्लीनिक’ और तथाकथित स्वास्थ्य मॉडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आज सभी विधायक इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
स्पीकर ने तानाशाह की तरह व्यवहार किया- गोपाल राय
सत्र की शुरुआत से पहले AAP विधायक गोपाल राय ने कहा- “विधानसभा के पहले ही सत्र में स्पीकर ने तानाशाह की तरह व्यवहार किया और यह निंदनीय है। आज आखिरी दिन है। हमारे सभी विधायक विधानसभा जा रहे हैं और हम चर्चा में भाग लेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। हमें उम्मीद है कि वे इस बजट के माध्यम से अपने वादे पूरे करेंगे।”