केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, श्री जितिन प्रसाद के दिशानिर्देश पर विशेष आधार कैम्प का आयोजन
बरेली, 26 जुलाई । श्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री के व्यक्तिगत दिशानिर्देश पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से बरेली जिले के बहेड़ी तहसील के दस स्थानों पर 29 जुलाई 2025 से आधार नामांकन और अपडेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आधार कैम्प लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ताकि लोगों को आधार से संबंधित सुविधा का लाभ उनको अपने नजदीक में ही आसानी से मिल सके और उन्हें कही और ना जाना पड़े।
विशेष अभियान के अंतर्गत बहेड़ी तहसील के ग्राम भानपुर पंचायत घर, ग्राम राजू नगला पंचायत घर, ग्राम वंजरिया पंचायत घर, पंजपेड़ा पंचायत घर, भुड़िया कालोनी बंगाली वाली पंचायत घर, कुंडरा कोठी पंचायत घर, गुड़वारा बारात घर, हरसू नगला बारात घर, रामलीला बहेड़ी धर्मशाला और सिंह गौटिया कश्यप धर्मशाला में विशेष आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे है।
इन विशेष कैम्प में आधार नामांकन के अलावा पता अपडेशन, मोबाईल अपडेशन, जन्मतिथि अपडेशन, नाम अपडेशन, बायोमेट्रिक अपडेशन और फोटो अपडेशन और ई-मेल अपडेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
वर्तमान समय में बरेली जिले में 340 आधार नामांकन और अपडेशन मशीन की मदद से आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
निवासी अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने के लिए: https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर लॉग इन करें। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
