लखनऊ

PHDCCI, उत्तर प्रदेश राज्य चैप्टर द्वारा आयोजित “उद्योग सदस्यों की बैठक एवं वित्तीय साक्षरता पर विशेष सत्र”

उत्तर प्रदेश राज्य चैप्टर, PHDCCI द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को लखनऊ स्थित पीएचडी हाउस में “उद्योग सदस्यों की बैठक” एवं “वित्तीय साक्षरता” पर एक विशेष सत्र का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के उद्यमियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को आपसी संवाद, सहयोग, ज्ञान-साझाकरण एवं वित्तीय जागरूकता के माध्यम से सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत एवं नेटवर्किंग सत्र से हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्योग सदस्यों को एक-दूसरे से परिचय, चर्चा एवं भविष्य के संभावित सहयोग पर विचार विमर्श का अवसर मिला।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री राजेश निगम, सह-अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई, उत्तर प्रदेश राज्य चैप्टर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,

“PHDCCI” सरकार और उद्योगों के बीच एक प्रभावी सेतु की भूमिका निभाता आया है। हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए एक सक्षम और आकर्षक गंतव्य बनाया जाए, जिससे प्रदेश के समग्र आर्थिक विकास में तेजी लाई जा सके।”

इसके पश्चात “वित्तीय साक्षरता” पर एक ज्ञानवर्धक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीएस श्रुति शर्मा, प्रभारी – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), लखनऊ (उत्तर प्रदेश क्षेत्र), नियामक विभाग ने प्रतिभाग किया।
अपने सत्र के दौरान उन्होंने आज के तेजी से बदलते आर्थिक परिवेश में वित्तीय समझ एवं नियोजन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को निवेश, बचत, कर नियोजन, अनुपालन ढाँचे, और विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए उभरते निवेश विकल्पों पर गहन जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
•  श्री एल.के. झुनझुनवाला, वरिष्ठ सदस्य, पीएचडीसीसीआई एवं अध्यक्ष, केएम शुगर मिल्स लिमिटेड
•  श्री यावर अली शाह, वरिष्ठ सदस्य, पीएचडीसीसीआई
•   श्री केएम भार्गव, वरिष्ठ सदस्य, पीएचडीसीसीआई
•   डॉ नरेंद्र, वरिष्ठ सदस्य, पीएचडीसीसीआई
तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य और सचिवालय टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम के अंत में श्री अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, पीएचडीसीसीआई, उत्तर प्रदेश राज्य चैप्टर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:

“पीएचडीसीसीआई सदैव ऐसे संवादमूलक एवं ज्ञान-आधारित मंचों के माध्यम से उद्योगों को सशक्त बनाने का कार्य करता रहेगा। हमारी प्रतिबद्धता है कि उत्तर प्रदेश को एक वित्तीय रूप से साक्षर, निवेश-तैयार और नवाचार समर्थ औद्योगिक राज्य के रूप में आगे बढ़ाया जाए।”

सत्र का समापन में प्रतिभागियों को आपसी सहयोग, नई पहलों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इस प्रकार के आयोजन न केवल उद्योग जगत के लिए जानकारी एवं परामर्श के स्रोत हैं, बल्कि प्रदेश के आर्थिक विकास में पीएचडीसीसीआई की सक्रिय भूमिका को भी दर्शाते हैं।
*******