Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना के अवसर पर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

बरेली,10 फरवरी । महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के 50 में स्थापना दिवस समारोह पर 50वीं स्पोर्ट्स मीट का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रांगण में माननीय कुलपति महोदय के दिशा निर्देश पर आयोजन किया गया।
प्रोफेसर एस.एस.बेदी, सचिव क्रीड़ा परिषद और श्री संजीव कुमार, रजिस्ट्रार द्वारा चार दिन के खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। प्रोफेसर एस.एस.बेदी ने बताया कि इस तरह के खेलों का आयोजन सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु वर्ष में 2 से 3 बार कराया जाता रहेगा एवं सभी कर्मचारी शिक्षक व विद्यार्थियों को खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया । श्री संजीव कुमार द्वारा इस तरह के खेल का आयोजन यूनिवर्सिटी स्तर के अलावा राज्य स्तर पर कराने की बात कही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा टीचिंग एवं नॉन टीचिंग टीम के खिलाड़ियों का परिचय लिया एवं गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की जिसमें डॉक्टर अतुल कटियार (कप्तान) टीचिंग स्टाफ ने टॉस जीतकर कप्तान श्री अरविंद कुमार (कप्तान) नॉन टीचिंग स्टाफ को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया नॉन टीचिंग टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें श्री नितिन देव ने 70 रन एवं श्री हितेश तिक्खा ने 40 रन बनाए बॉलिंग टीम में डॉ0 संदीप कुमार ने तीन विकेट जबकि डॉ0 यतेंद्र कुमार ने दो विकेट एवं अन्य टीम के गेंदबाजों ने एक एक विकेट लिया डॉ0 अजीत सिंह का क्षेत्ररक्षण सराहनीय योग्य रहा। तदोपरांत शिक्षक टीम ने भारी भरकम स्कोर का पीछा करते हुए 170 रन बनाए जिसमें श्री आदित्य गावर ने 67 रन की पारी खेली।
इस मैच का सबसे स्वर्णिम पल आखिरी ओवर का रहा जिसमें श्री संजीव कुमार रजिस्ट्रार ने प्रोफेसर एस.एस.बेदी (सचिव क्रीड़ा परिषद) को गेंदबाजी की अंत में नॉन टीचिंग टीम को विजई टीम घोषित किया गया। उपरोक्त क्रिकेट मैच के अलावा पारंपरिक गेम में गुल्ली डंडा में नॉन टीचिंग टीम विजई रही। एवं कंचों मैं शिक्षक टीम विजई रही। संपोलिया मै मैच बराबरी पर रहा।
कुलपति महोदय ने गेम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं का संदेश दिया एवं आने वाले तीन दिन चलने वाले गेम हेतु प्रोत्साहित किया । इस मैच में कमेंट्री श्री जहीर अहमद एवं श्री धर्मेंद्र शर्मा द्वारा की गई ।
इस खेल का आयोजन क्रीड़ा विभाग, विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सेक्रेटरी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिसर डॉ0 नीरज कुमार, सह क्रीड़ा सचिव डॉ0 विजय सिंघल, सह क्रीड़ा सचिव डॉ0 अजीत सिंह, डॉ0 अतुल कटियार, डॉ0 यतेंद्र कुमार, डॉ0 विमल यादव, डॉ0 रश्मि रंजन, डॉ0 जे.एन. मौर्य, डॉ0 अजय यादव डॉ0 संदीप कुमार श्री तपन कुमार, श्री रामप्रीत, श्री अरविंद कुमार, श्री कमल, श्री हितेश तिक्खा, श्री सालुंके,श्री पंकज मधुकर, एवं मीडिया के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेl
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट