Top Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

दादरी से सपा का चुनावी बिगुल: ग्रेटर नोएडा में अखिलेश यादव करेंगे पीडीए भाईचारा रैली, गुर्जर वोट बैंक पर नजर


ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मार्च के पहले सप्ताह में दादरी में विशाल पीडीए भाईचारा रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को सपा की आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

142 विधानसभा क्षेत्रों के गुर्जर नेताओं की भागीदारी
पीडीए भाईचारा रैली में प्रदेश के 142 विधानसभा क्षेत्रों से गुर्जर समाज के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली की तैयारियों को लेकर रविवार को ग्रेटर नोएडा के सफीपुर गांव में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें 30 जिलों के करीब 135 विधानसभा क्षेत्रों से गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

पीडीए भाईचारा रैली के पीछे सियासी रणनीति
गुर्जर समाज को साधने की कोशिश के तौर पर इस रैली को खास माना जा रहा है। पहले सरकार द्वारा जाति आधारित रैलियों पर रोक लगाए जाने के बाद सपा ने अपने गुर्जर सम्मेलन को पीडीए भाईचारा रैली का नाम दिया। सपा का मानना है कि सरकार उनके बढ़ते जनाधार से घबरा गई थी, इसी कारण जातीय आयोजनों पर पाबंदी लगाई गई।

50 विधानसभा क्षेत्रों में हो चुकी हैं पीडीए चौपालें
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और रैली संयोजक राजकुमार भाटी ने बताया कि अगस्त से गुर्जर समाज में राजनीतिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 20 जिलों के लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए चौपालों का आयोजन हो चुका है। इसी अभियान की अगली कड़ी के रूप में दादरी में यह विशाल रैली आयोजित की जा रही है।

सफीपुर बैठक में इन जिलों से पहुंचे नेता
सफीपुर गांव में हुई बैठक में मुजफ्फरनगर से चौधरी इलम सिंह, मेरठ से उदयवीर सिंह, सहारनपुर से धर्मवीर खटाना, बाराबंकी से हसीब अहमद, गोरखपुर से तंजील गुर्जर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके अलावा अमरोहा, बदायूं, बरेली, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जैसे जिलों से भी बड़ी संख्या में गुर्जर नेता पहुंचे।

अन्य दलों की भी बढ़ी हलचल
दादरी में होने जा रही इस रैली से सपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, सपा की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अन्य राजनीतिक दलों, खासकर भाजपा ने भी अपनी रणनीति तेज कर दी है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------