Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

‘सपा की टोपी लाल है, और कारनामे काले हैं’, अखिलेश की पार्टी पर जमकर बरसे CM योगी

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कानपुर के चुन्नीगंज में स्थित राजकीय इंटर कॉलेजमें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है। उन्होंने कहा, ‘पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है। सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।’

सीएम ने लोकसभा चुनाव में कानपुर से रमेश अवस्थी और अकबरपुर से देवेंद्र सिंह ‘भोले’ की जीत के लिए आभार जताया। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी। इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग है। इनकी वजह से सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा व दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कानपुर आए थे। तब सीसामऊ का सपा विधायक सीसामऊ व कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था।

योगी ने कहा, ‘अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब भी मौका मिलता है तो सपा अराजकता की मंशा को जाया नहीं होने देती। अयोध्या में सपा नेता निषाद बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करता है, लेकिन सपा मुखिया बेशर्म के खिलाफ कार्रवाई की बजाय बेशर्मी से उसका समर्थन कर रहे थे। लखनऊ में एक बेटी पिता के साथ बाइक से जा रही थी, लेकिन बरसात में पानी भरने पर सपा के गुंडे बेटी को गिराने का कार्य कर रहे थे। तब इनके एक नेता ने सदन में कहा था कि सद्भावना ट्रेन चलनी चाहिए, तब मैंने कहा कि माफिया-गुंडों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का तीसरा मॉडल कन्नौज में दिखा। उन्होंने कहा, ‘नवाब ब्रांड ही इनकी असली पहचान है। यह अनैतिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के माध्यम से बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। यह आरोपी भी सपा से जुड़ा है। इनके पन्नों को उलटेंगे तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा है। समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। यूपी में डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है। आपका वर्तमान उज्ज्वल हो और भविष्य नई आकांक्षा के साथ आगे बढ़े। इस विश्वास के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है।’

योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। उन्होंने कहा, ‘अराजकता-गुंडागर्दी यूपी की पहचान बन चुकी थी। त्योहारों के पहले दंगे होते थे। बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था, नौजवान यूपी के बाहर जाता था, उसके सामने पहचान का संकट था। पीएम मोदी के आह्वान पर जनता ने 2017 में प्रदेश में बीजेपी को जनादेश दिया। 7.5 वर्ष में प्रदेश ने लंबी दूरी तय की। विकास, सुशासन, कानून-व्यवस्था का मॉडल अब उत्तर प्रदेश तय करता है।

सीएम योगी ने कहा कि लाल इमली कानपुर की पहचान बन चुकी थी, लेकिन यह बंद हो गई है। उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस के बेईमानी और भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुका है। नौजवानों को यहां नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए था। हजारों लोगों के परिवार का पेट भरा जाना चाहिए था, लेकिन आज वह लाल इमली इनके भ्रष्टाचार का स्मारक बनकर चिढ़ा रही है। हमारी सरकार लाल इमली के पुनरोद्धार के बड़े पैकेज के साथ बढ़ने जा रही है। हमारी सरकार ने सिक यूनिट को पूरी जमीन और पुनरोद्धार का पैकेज देने का काम किया है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------