श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025 का आठवां दिन
बरेली,17 अप्रैल। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के आठवें दिन बुधवार को बड़ा उलटफेर हुआ। पहले क्वार्टर फाइनल में पिछले दो बार रनरअप रही मिशन एकेडमी की टीम हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मिशन एकेडमी के सभी खिलाड़ी 16.4 ओवर में 68 रन ही बना सके। इस लक्ष्य को बासुबरल सरस्वती की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में विद्या वर्ल्ड के 170 रनों का पीछा करने उतरी सेक्रेड हार्ट्स की टीम 53 रन ही बना पाई। नतीजा विद्या वर्ल्ड ने 117 रन से जीत कर पांचवीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइलन में प्रवेश किया। पहले क्वार्टर फाइनल में 2 विकेट लेने के साथ नाबाद 50 रन बनाने वाले बासुबरल के कप्तान शिव प्रसाद मैन आफ द मैच बने। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइऩल में 3 विकेट लेने के साथ 5 रन बनाने वाले विद्या वर्ल्ड के प्रियांशु को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। गुरुवार को टूर्नामेंट का तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। तीसरे क्वार्टर फाइनल में सुबह 8 बजे एसआर इंटरनेशनल और जीआरएम स्कूल के बीच और चौथे क्वार्टर फाइनल में दोपहर 12 बजे नेशनल पब्लिक स्कूल और मुकुंद इंटरनेशनल के बीच सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए टक्कर होगी।
एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के आठवें दिन बुधवार को टूर्नामेंट के पहले दोनों क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले क्वार्टर फाइनल में बासुबरल सरस्वती के कप्तान शिव प्रताप ने टॉस जीत कर मिशन एकेडमी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मिशन की ओर से टूर्नामेंट की सबसे खराब शुरुआत हुई और प्रसाद (16 रन, 21 गेंद) को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। मिशन क़ो सबसे ज्यादा 18 रन अतिरिक्त खाते से मिले। जिसकी बदौलत 16.4 ओवर में मिशन ने 68 रन बनाए। इसकी पीछ करने उतरी बासुबरल सरस्वती की टीम ने आरंभ से ही आक्रामक रुख अपनाया और दो विकेट खोकर 15 ओवर में ही मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में 2 विकेट लेने के साथ नाबाद 50 रन बनाने वाले बासुबरल के कप्तान शिव प्रसाद को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में विद्या वर्ल्ड स्कूल के कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने अभय सक्सेना (33 रन, 14 गेंद, 7 चौके), लकी (20 रन, 13 गेंद, 2 चौके) और सक्षम पाठक (58 रन, 45 गेंद, 7 चौके) की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी सेक्रेड हार्ट्स की टीम को मैच की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा, जब उसके ओपनर कप्तान सारांस शून्य पर कैच आउट हो गए। इस सदमें से सेक्रेड हार्ट्स की टीम उबर नहीं सकी और सभी खिलाड़ी 15 ओवर में 53 रन ही बना सके। नतीजा विद्या वर्ल्ड ने 117 रन से मैच अपने नाम किया। सेक्रेड हार्ट्स के लिए सबसे ज्यादा 14 रन शुभान ने बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। टीम को अतिरिक्त रनों के खाते से भी 13 रन हासिल हुए। इस मैच में सेक्रेड हार्ट्स के तीन विकेट लेने के साथ 5 रन बनाने वाले विद्या वर्ल्ड के प्रियांशु को मैन आफ द मैच चुना गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट