Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स 2025 का सातवां दिन

बरेली,16अप्रैल। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) की ओर से आयोजित श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के सातवें दिन मंगलवार को मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल और जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने अपने मैच में जीत हासिल की। मुकंद इंटरनेशनल ने जीके मांटेसरी स्कूल को 52 रन से पराजित किया तो जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सेंट फ्रांसिस कांवेंट स्कूल को 2 विकेट से हराया। मुकंद इंटरनेशनल के लिए 21 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेने वाले हरफलमौला खिलाड़ी अबू जफर और जीआरएमए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 3 विकेट लेने के साथ 12 रन बनाने वाले मृदुल रावत अपने अपने मैच में मैन आफ द मैच चुने गए। मंगलवार को सभी नॉक आउट मैच होने के बाद अब 16 व 17 अप्रैल को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। 16 को पहला और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच क्रमशः मैच मिशन एकेडमी और बासुबरल की टीमों के बीच एवं सेक्रेड हार्ट्स और विद्या वर्ल्ड की टीमों के बीच होगा। जबकि तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा। जो क्रमशः एसआर इंटरनेशनल और जीआरएम स्कूल के बीच एवं नेशनल पब्लिक स्कूल और मुकुंद इंटरनेशनल के बीच होगा। टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच 18 और फाइनल मैच 19 अप्रैल को खेला जाएगा।

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन सिक्स के सातवें दिन मंगलवार को टूर्नामेंट का 12वां और 13वां मैच खेला गया। 12वें मैच में जीके मांटेसरी स्कूल के कप्तान यश शर्मा ने टॉस जीता और मुकुंद इंटरनेशनल को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मुकुंद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए। इसमें अबू जफर खान (21 रन, 21 गेंद, 4 चौके), लोकेश (16 रन, 19 गेंद, 2 चौके), वसीम खान (15 रन, 13 गेंद, 3 चौके), रोहित राजपूत (13 रन, 26 गेंद, 1 चौका) और रोहित साहू (15 रन, 17 गेंद, 3 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 127 का पीछा करने उतरी जीके सिटी मांटेसरी की पूरी टीम 14 ओवर में 75 रन ही बना सकी और मुकुंद इंटरनेशनल ने 52 रन से मैच जीत लिया। जीके मांटेसरी के 3 खिलाड़ियों को आउट करने के साथ 21 रन बनाने वाले मुकुंद इंटरनेशनल के हरफलमौला खिलाड़ी अबू जफर को मैन आफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट के 13वें मैच में सेंट फ्रांसिस कांवेंट के कप्तान अमृत ने टॉस जीत कर कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनकी टीम जीआरएम के गेंदबाजी के आगे 12.2 ओवर में 88 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। इसमें शौर्य गुप्ता (34 रन, 31 गेंद, 5 चौके) और आरुष सिंह (16 रन, 12 गेंद, 3 चौके) को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर पैवेलियन लौट गए। सेंट फ्रांसिस की बल्लेबाजी को बिखेरने में मृदुल रावत और दीपक अरोरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 3-3 विकेट हासिल किए। शिव आनंद ने भी 2 विकेट लेकर इन दोनों का अच्छा साथ निभाया। जीत के लिए 88 रन का पीछा करनरे उतरी जीआरएम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में तीन रन के स्कोर पर शून्य पर प्रखर अग्रवाल रन आउट हो गए। सेंट फ्रांसिस के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालने से मैच कभी जीआरएम तो कभी सेंट फ्रांसिस की ओर झुकता दिखता रहा। सोलहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाई के रूप में एक रन मिलने से जीआरएम का स्कोर सेंट फ्रांसिस के बराबर 88 रन हुआ। पीपी सिंह की अगली गेंद को शिव आनंद ने बाउंड्री के पार भेज कर अपनी टीम को जीत दिला दी। जीआरएम के लिए अक्षत सक्सेना (13 रन, 29 गेंद, 1 चौका), मृदुल रावत (12 रन, 8 गेंद, 2 चौके), यशवर्धन (18 रन, 22 गेंद, 2 चौके) और शिव आनंद (13 रन, 16 गेंद, 2 चौके) ने महत्वपूर्ण रन बनाए। जीआरएमए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 3 विकेट लेने के साथ 12 रन बनाने वाले मृदुल रावत मैच में मैन आफ द मैच चुने गए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------