एसआरएमएस सीईटी की छात्रा अंजली इंडियन ने बैचलर ऑफ फार्मेसी में एकेटीयू में हासिल किया पहला स्थान
बरेली,14 अगस्त। श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) की छात्रा अंजलि इंडियन (बैच 2020-24) ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में प्रथम रैंक हासिल कर संस्थान के साथ ही बरेली का नाम भी रोशन किया। कल लखनऊ में हुए एकेटीयू के 22वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ने अंजली को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ फार्मेसी की छात्रा अंजली इंडियन ने सीजीपीए: 9.20 के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम रैंक हासिल की है। इस सफलता का श्रेय अंजली अपने संस्थान, शिक्षकों और माता-पिता को देती हैं। वो कहती हैं कि इंडियन रेलवे में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त उनके पिता अनिल चंद्रा ने उन्हें इंडियन सरनेम देने के साथ भारतीयता को सर्वोच्च स्थान देने के संस्कार दिए। एलआईसी में एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर माता मां अंजू चंद्रा ने सभी का सम्मान करने के संदेश के साथ मेहनत के साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की। गोल्ड मेडल हासिल करने में संस्थान में दिया गया माहौल और यहां के शिक्षकों का आशीर्वाद शामिल है। एसआरएमएस ट्रस्ट के अध्यक्ष देव मूर्ति, ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति, एसआरएमएस सीईटी के प्राचार्य डॉ. प्रभाकर गुप्ता, फार्मेसी की निदेशक डॉ. आरती गुप्ता और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डॉ. अनुज कुमार अंजली को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट