एसआरएमएस रिद्धिमा में गायन वादन के कार्यक्रम सूफी स्कोर में झूमें श्रोता
बरेली 04 ,अगस्त।एसआरएमएस रिद्धिमा में कल रविवार की शाम गायन वादन के साथ सूफी स्कोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायन और वाद्ययंत्रों के गुरुओं संग उनके विद्यार्थियों ने इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सूफी स्कोर का आरंभ वादन गुरुओं सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), सूरज पांडेय (बांसुरी), अमरनाथ (तबला), अनुग्रह सिंह (ड्रम), विशेष सिंह (गिटार), प्रयाग श्रीवास्तव (सितार), ऋषभ आशीष पाठक (ढोलक), रॉनी फिलिप्स (सैक्सोफोन) और अभिनव (की-बोर्ड) ने अपने वाद्ययंत्रों के मधुर स्वर बिखेर कर किया। गायन गुरु प्रियंका ग्वाल ने फिल्म हीरो के प्रसिद्ध गाने लंबी जुदाई को अपनी आवाज में प्रस्तुत किया। गायन के विद्यार्थियों शालिनी पांडेय, अंशुमा अग्रवाल, स्वरित तिवारी, सोनम गुआल ने गीत तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी को अपनी आवाज दी। गुरु प्रियंका ग्वाल ने गीत जबसे तूने मुझे दीवाना और सजदा तेरा सजदा को फिर अपने स्वरों में पिरोया। अंशुमा अग्रवाल ने गीत चौदवीं सब को कहा को स्वर दिए। इंदू परडल ने मेरे रश्क ए कमर को गायक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, गुरु मेहरोत्रा, डा. एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज सक्सेना, डा.शैलेश सक्सेना, डा.रीटा शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
