सेंट पीटर स्कूल के प्रिंसिपल फा. जैकब बोना डिसूजा की अनूठी पहल—2000 बच्चों ने किया सामूहिक वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण पर पेश किया प्रभावशाली नाट्य मंचन
रायबरेली: प्रिंसिपल फा0 जैकब बोना डिसूजा, सेंट पीटर स्कूल एवं कालेज, रायबरेली ने अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करते हुए कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा एक खूबसूरत एवं प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी। तदुपरांत स्कूल के लगभग 2000 छोटे-बड़े बच्चों ने अपने साथ लाए हुए पौधों का उल्लास के साथ वृक्षारोपण किया।
इस वृक्षारोपण महोत्सव को यादगार बनाने मे प्रिन्सिपल महोदय की दूरदर्शिता, लगन, समर्पण,सहयोग और सहजता का विशेष योगदान रहा। इसे सफल बनाने मे वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती तनुजा द्विवेदी का भी पूरा सहयोग रहा। हम, गिलहरी प्रयास मानव धर्म मिशन (GPMDM) की ओर से, श्री राजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होनें इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य को साझा किया। प्रिंसिपल महोदय द्वारा की गयी यह अनूठी पहल दूसरे स्कूलों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
