Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्टार्टअप और निवेशक मीट ‘समागम 2025’ का आयोजन

बरेली, 06फरवरी।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की प्रेरणा से रुहेलखण्ड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन (RIF) द्वारा आयोजित चतुर्थ स्थापना दिवस पर स्टार्टअप और निवेशक मीट ‘समागम 2025’का आयोजन RIF सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में IAS जग प्रवेश जी, CDO बरेली, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिमरन कहाई (अमेरिका से ऑनलाइन जुड़ीं) ने स्टार्टअप और उद्यमिता की सफलता के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला और कहा कि सफलता के लिए आलोचनात्मक सोच अत्यंत आवश्यक है। IAS जग प्रवेश जी ने युवाओं को उद्यमिता और नवाचार की दिशा में अग्रसर होने की सलाह दी और बताया कि भारत एक संभावनाओं से भरा देश है, जहाँ 40 वर्ष तक के लोगों को सरकार की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा योजना के माध्यम से कई प्रकार की सहायता दी जा रही है।

इस कार्यक्रम में जर्मनी से निवेशक फेलिक्स और पीटर चुन भी उपस्थित थे, जिन्होंने निवेश और स्टार्टअप के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। तकनीकी समर्थन विंकुरा एआई और मर्क्युरी एआई द्वारा प्रदान किया गया, जो कार्यक्रम की तकनीकी पहलुओं में मददगार रहे।

RIF टीम के COO प्रोफेसर यतेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक शुभी अग्रवाल, इन्क्यूबेशन प्रबंधक रॉबिन बालियान और ऑपरेशंस कार्यकारी आयुषी अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया, जिससे यह आयोजन और भी प्रभावी और प्रेरणादायक बना।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------