Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के संदर्भ में स्मारिका का किया विमोचन

बरेली,16 सितम्बर। प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप बालक वर्ग के संदर्भ में प्रकाशित की गई स्मारिका का कल विमोचन किया गया।

इस दौरान प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव यश भारती से सम्मानित डा आनंदेश्वर पांडे और यूपी ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह मौजूद रहे,यह प्रतियोगिता अंबेडकरनगर जनपद में गत 20 से 24 अप्रैल को कराई गई थी जिसके आयोजन अध्यक्ष के रूप में वहां के तत्कालीन जिलाधिकारी अविनाश सिंह अब (बरेली के जिलाधिकारी) द्वारा संपन्न कराई गई थी जिसमें पूरे देश से लगभग 700 खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे,इस संबंध में कार्यक्रम की सफलता से संबंधित खेल स्मारिका का प्रकाशन किया गया है, जिसका विमोचन उक्त खेल के सूत्रधार जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा बरेली में किया गया।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने इसलिए अवसर पर कहा कि इस पुस्तिका का खेल जगत में काफी महत्व है आगे प्रतियोगिताएं कराने में इस स्मारिका से काफी सहयोग मिलेगा, आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने कहा खेल एक ऐसी विधा है जो सर्वांगीण विकास का परिचायक है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह का खेल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण यह दर्शाता है कि जनपद के खिलाड़ियों को ऊंचाइयां मिलेंगी।

स्मारिका को लिपिबद्ध करने वाले यूपी ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्मारिका में खेल के सभी पहलुओं का समावेश करने का प्रयास किया गया है,विमोचन के बाद अब इसे वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट