आर.पी.आई. के प्रदेश उपाध्यक्ष अब राष्ट्रीय लोक दल में
लखनऊ : प्रदेश कार्यालय पर उस समय काफ़ी गहमागहमी बढ़ गई जब बिना किसी पूर्व तय कार्यक्रम के राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा अचानक प्रदेश कार्यालय पहुँच गये और उसके पश्चात कार्यालय में भीड़ बढ़ने लगी लेकिन थोड़ी ही देर में क़यासों को पूर्ण विराम लग गया जब रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं का जमावड़ा कार्यालय पर लगने लगा।
आर पी आई के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय सचिव से मंत्रणा की और राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली अनुपम मिश्र ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराने के साथ अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया और कहा कि विगत कई दशकों से जनसेवा में सक्रिय रहे श्री प्रसाद जी के आने से पार्टी को पूर्वांचल में एक बहुत बड़े वर्ग से जोड़ने का तथा ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने वाला जननेता मिला है जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों-सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने में अपना अमूल्य योगदान करने का कार्य करेंगे।
गणेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री जयंत चौधरी के नेतृत्व से प्रभावित होकर आज रालोद प्रदेश कार्यालय लखनऊ में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देते हुए हम सभी रालोद के राष्ट्रीय सचिव श्री अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में रालोद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और दलित समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे।
बसपा से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने के उपरांत बसपा में विभिन्न पदों पर आसीन रहे गणेश प्रसाद पत्रकारिता से भी जुड़े रहे हैं। उनके साथ ही आर पी आई के युवा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष कुलदीप रामानंद प्रसाद ने भी रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत दोनों नवागंतुक सदस्यों ने राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा का आभार जताया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए पार्टी को प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कुशीनगर जिला अध्यक्ष कुँवर सिंह,राव इक़बाल मुहम्मद,राष्ट्रीय महासचिव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी,अधिवक्ता शैलेश सिंह आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।