विदेश

चिली में तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर 7.4 रही तीव्रता, अर्जेंटीना समेत इन देशों में भी कांपी धरती

एंटोफगास्टा: चिली के एंटोफगास्टा में गुरुवार को तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता भूकंप मापी गई। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप के झटके रात 9 बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए थे। इसका का एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप का असर इन देशों तक

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, भूकंप की वजह से किसी भी तरह का अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। साथ ही अत तक सुनामी की चेतावनी भी नहीं की गई है। हालांकि इस भूकंप के झटके बोलीविया, पैराग्वे और अर्जेंटीना तक महसूस किए गए।

चिली भूकंप प्रोन देशों में से एक

बता दें कि चिली दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप प्रोन देशों में से एक है। यानी यहां भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती हैं। चिली प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। इस क्षेत्र में भूकंप के झटके समय-समय महसूस किए जाते रहते हैं। इस क्षेत्र में कई और हमेशा ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं। साल 1960 में चिली के वाल्डिविया में 9.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

2010 में 500 से अधिक लोग मारे गए थे

इसके बाद साल चिली के 1985 में वालपाराईसो में भूकंप आया था। तब यहां 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसमें तों भूकंप की वजह से 177 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इस भूकंप के बाद सुनामी आया था। आई उस सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------