देश

‘छात्रों की मांग न्यायपूर्ण, नॉर्मलाइजेशन अस्वीकार्य’, UPPSC के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी

प्रयागराज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के रवैये पर कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि प्रयागराज (Prayagraj) में प्रतियोगी छात्रों के साथ यूपी सरकार और आयोग का व्यवहार असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि नॉर्मलाइजेशन (Normalization) के नाम पर परीक्षा की प्रक्रिया में गैर-पारदर्शिता को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

राहुल गांधी ने छात्रों की एक पाली में परीक्षा कराने की मांग को न्यायपूर्ण बताया और कहा कि भाजपा सरकार की अक्षमता का खामियाजा छात्र क्यों भुगतें. राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी भाजपा सरकार की अक्षमता की कीमत आख़िर छात्र क्यों चुकायें? पढ़ाई करने वाले छात्रों को सड़क पर लड़ाई करने के लिए मजबूर किया गया है और अब उनके साथ पुलिस के जरिए उत्पीड़न हो रहा है.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “जो युवा अपने परिवारों के सपनों को पूरा करने के लिए दूर-दराज के इलाकों में रहकर मेहनत कर रहे हैं, उनके साथ यह अन्याय सहन नहीं किया जा सकता.” राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी प्रतियोगी छात्रों की मांग का पूरी तरह से समर्थन करती है. उनका कहना था, “छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को तानाशाही तरीके से नहीं दबाया जा सकता.”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------