लखनऊ

छात्रों ने सीखा कैसे करें स्मार्ट फ़ोन से फोटोग्राफ़ी।

लखनऊ: ललित कला अकादमी द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन’ व ‘यूनिसेफ’ की ओर से आयोजित वर्ल्ड फोटोग्राफी डे वीक के पाँचवें दिन फोटोग्राफ़र्स और छात्रों ने मोबाइल फोटोग्राफी की बारीकियाँ सीखी। आर्ट्स कॉलेज के लेक्चरर अतुल हुण्डू ने मोबाइल फोटोग्राफ़ी की बारीकियों के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही हमारे स्मार्टफ़ोन अब काफ़ी एडवांस हो गये हैं। जिससे हम स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोटोग्राफी के लाइट की जानकारी होना बहुत ज़रूरी होता है। अच्छी लाइट के उपयोग से आप एक अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं

। उन्होंने यह भी बताया कि हर मोबाइल के कैमरे अपनी विशेषता होती है इसलिए ज़रूरी है कि आप जिस भी कंपनी का मोबाइल प्रयोग कर रहे हैं उसके बारे ज़रूर पढ़ें। इस दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, फोटोग्रॉफर्स और कलाप्रेमी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper