लखनऊ

नेवल एन.सी.सी के 10-दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

3 यूपी नेवल यूनिट एन.सी.सी, लखनऊ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-213) का समापन 10 जून 2025 को एलनहाउस पब्लिक स्कूल, लखनऊ में उत्साहपूर्वक हुआ। यह शिविर 1 जून से 10 जून 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें लखनऊ, प्रयागराज एवं वाराणसी ग्रुप के कुल 421 एन.सी.सी कैडेट्स (286 लड़के और 135 लड़कियाँ) ने सक्रिय भागीदारी की।

समापन समारोह के अवसर पर 9 जून को एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और एकता, अनुशासन व टीमवर्क की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैंप कमाण्डेंट कमाण्डर गौरव शुक्ला ने समारोह को संबोधित करते हुए कैडेट्स एवं समस्त स्टाफ को शिविर की सफल और सुव्यवस्थित संचालन के लिए बधाई दी।

इस बार शिविर में एक अनूठी पहल के तहत कैडेट्स को वातानुकूलित कमरों में ठहराया गया, जो एन.सी.सी शिविरों के लिए एक नई उच्च गुणवत्ता और सुविधा का मानक स्थापित करता है। शिविर में स्वच्छता, चैबिस घंटे बिजली एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था तथा विशेष रूप से बालिका कैडेट्स की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।

शिविर में करियर से संबंधित मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके तहत भारतीय थल सेना, नौसेना, वायुसेना तथा सिविल सेवा से संबंधित अधिकारियों के साथ अतिथि व्याख्यान एवं संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिससे कैडेट्स को विभिन्न करियर विकल्पों की उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।
शिविर के दौरान कैडेट्स को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

कैंप कमाण्डेंट कमांडेंट ने एलनहाउस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके सहयोग ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, सभी स्टाफ सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। शिविर के औपचारिक समापन की घोषणा के साथ ही कैडेट्स की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने का उल्लेख भी किया गया।

शिविर के पश्चात जब कैडेट्स अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों की ओर लौट रहे हैं, तब वे अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति एवं देशसेवा की सीख साथ लेकर जा रहे हैं, जोकि राष्ट्रीय कैडेट कोर की पहचान हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------