उत्तर प्रदेश

श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के वार्षिकोत्सव एवं अरुणोदय नेत्र केंद्र (विजन सेंटर) लोकार्पण का सफल आयोजन

बक्शी का तालाब, लखनऊ, 16 अक्टूबर 2024 – श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान का वार्षिकोत्सव और नयी इकाई अरुणोदय नेत्र केंद्र (विजन सेंटर) का लोकार्पण समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। यह समारोह संस्थान द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक उत्थान में किए गए कार्यों की सराहना का साक्षी बना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश शुक्ला, विधायक, ने संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अन्य प्रमुख अतिथियों में श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव (शांति कुञ्ज प्रतिनिधि), श्रीमती मंजू रस्तोगी (अरुणोदय संस्थापक), , और सुश्री चांदनी विज (एल्डेको) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत शांति कुञ्ज के वरिष्ठ साधक एवं व्यवस्थापक, गायत्री शक्ति पीठ अयोध्या धाम के श्री राम केवल द्वारा यज्ञ के संचालन से हुई। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों में मेजर वी.के. खरे (प्रबंध ट्रस्टी), श्री काशी प्रसाद (ट्रस्टी), डॉ. ए.पी. शुक्ल (सह-प्रबंध ट्रस्टी, श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान, गायत्री परिवार ट्रस्ट), और श्री धर्मपाल जी के महत्वपूर्ण सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. ए.पी. शुक्ल ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओपीडी सेवा द्वारा 6,000 से अधिक रोगियों को लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान की भविष्य की योजनाओं पर भी जानकारी साझा की। इस समारोह के दौरान अरुणोदय नेत्र केंद्र (विजन सेंटर) का उद्घाटन भी किया गया। संयोजक ऋषभ रस्तोगी ने अरुणोदय द्वारा शुरू किए गए दृष्टि सुधार कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, और उद्यमिता से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। बक्शी का तालाब क्षेत्र के लिए इस नए दृष्टि सुधार कार्यक्रम का उद्देश्य 20 मासिक नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करना, टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार प्रदान करना और विशेष रूप से बालिकाओं को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर प्रदान करना है।

इसके अलावा, मेजर वी. के. खरे ने घोषणा की कि संस्थान द्वारा सभी 8 ब्लॉकों के विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण, जैसे व्हीलचेयर और सुनने के उपकरण, प्रदान किए जाएंगे। यह अनुदान विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का समापन अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संस्थान ने समाज में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने और भविष्य की योजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper