रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र की सुनैना ने जीता राष्ट्रीय युवा उत्सव में कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: किया उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
बरेली, 14जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केंद्र की प्रतिभागी सुनैना सक्सेना को कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार की प्राप्ति हुई। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 20 नवंबर 2024 को आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में कविता लेखन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सुनैना ने मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कविता लेखन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली , विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। सुनैना की इस सफलता पर कुलपति प्रो. के.पी.सिंह , कुलसचिव श्री संजीव कुमार, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ,डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार ,डॉ. सौरभ वर्मा ,डॉ. रीना, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, विभागीय सांस्कृतिक प्रभारियों, मीडिया सेल से डॉ.अमित कुमार सिंह, श्री तपन वर्मा , श्री जहीर अहमद, शिक्षकों, अधिकारियों , कर्मचारियों तथा कल्चरल क्लब के सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट