सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री,राज्यपाल ने दिलाई शपथ

मुंबई । दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई है। महाराष्ट्र लोकभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस,उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) विधायक दल का नेता चुना गया था ।


जानकारी के अनुसार, बैठक में वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता के लिए सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा। छगन भुजबल और अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। हालांकि, इस फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ विलय की अटकलों पर भी विराम लग गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की चर्चाएं कई दिन से चल रही थीं। पिछले दिन एनसीपी-एसपी ने दावा किया कि बातचीत फाइनल हो गई थी और पार्टी विलय के लिए घोषणा बाकी थी ।

