सुशील कुमार ने जून और जुलाई 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरोपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने मेट्रो के प्रशासनिक भवन में आज ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मानित किया। उन्होंने सिविल, सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग को जून एवं जुलाई माह के लिए पुरस्कार एवं ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ देकर सम्मानित किया।
सुशील कुमार ने जुलाई 2024 के लिए श्री नवीन यादव, सेक्शन इंजीनियर (सिविल) (ग्रेड-II) को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री नवीन यादव यूपीएमआरसी के व्यवसाय विकास सेल में कार्यरत हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 30 टेंडर को सफलतापूर्वक कराया जिससे यूपीएमआरसी के नॉन रेवेन्यू बॉक्स में 7 करोड़ रुपये जुड़े।
15 मई 2024 को चारबाग मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड श्री गणेश सोनी को बैगेज स्कैनिंग मशीन पर ड्यूटी करते वक्त एक 29500 रुपये से भरा बैग मिला। बैग मिलते ही उन्होंने तुरंत बैग को स्टेशन कंट्रोलर को सौंप दिया जिससे यात्री को उसका खोया हुआ बैग सुरक्षित वापस मिल गया। श्री गणेश सोनी की कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के लिए श्री सुशील कुमार ने उन्हें जून माह के लिए सम्मानित किया गया।
हाउसकीपिंग विभाग से श्री दुर्गेश कश्यप को जून 2024 के लिए सम्मानित किया गया। श्री दुर्गेश कश्यप को साफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाली मशीन एवं रसायनों की अच्छी जानकारी है जिससे उनके अन्तर्गत आने वाले कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलती है। विजेताओं को बधाई देते हुए एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा, “मुझे अपनी गौरवशाली और समर्पित टीम पर बहुत गर्व है, जहां हर कर्मचारी यात्री सेवा के लिए समर्पित है। आपकी ईमानदारी और कड़ी मेहनत ही मेट्रो को उत्तर प्रदेश का सबसे सुरक्षित और सबसे विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन बनाती है।”