Wednesday, January 15, 2025
मनोरंजन

तापसी पन्नू ने किया नई एक्शन फिल्म ‘गांधारी’ का ऐलान, ‘काली’ बनकर करेंगी संहार

मुंबई: बॉलीवुड की अदाकारा तापसी पन्नू बीते दिनों फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के चलते काफी सुर्खियों में रही थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में तापसी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जबकि अब एक्ट्रेस एक्शन करने के लिए तैयार हैं. दरअसल उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी.

तापसी पन्नू ने अपनी नई फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाई है. इसकी झलक देखने के बाद साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस फिल्म में मां की भूमिका में नजर आएंगी. क्योंकि वे अपनी बेटी की रक्षा करने की बात कह रही हैं.

तापसी की नई फिल्म का नाम ‘गांधारी’ है. एक्ट्रेस ने जो झलक दिखाई है उसमें फिल्म का नाम भी दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस इसमें कह रही हैं कि, ‘कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है.’ एक्ट्रेस के किरदार का नाम ‘काली’ है और वे काली बनकर दुष्टों का संहार करती हुई दिखाई देंगी.

तापसी की ‘गांधारी’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर आएगी. ‘गांधारी’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. नेटफ्लिक्स ने ‘गांधारी’ से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हसीन राइटर और एक्ट्रेस दोबारा वापसी कर रही हैं. कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू एक्शन थ्रिलर के साथ वापसी कर रही हैं.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------