उत्तर प्रदेश

विधि विभाग एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में टेबलेट वितरण समारोह संपन्न


बरेली ,17 जुलाई। विधि विभाग रूहेलखंड विश्वविद्यालय में कल टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश पांडे अपर निदेशक अभियोजन बरेली उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति के.पी. सिंह के संरक्षण तथा विभागाध्यक्ष डा अमित सिंह के निर्देशन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि श्री अवधेश पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस कार्यक्रम में एल एल एम सत्र 2021 के 26 छात्र , 2022 के 45, सत्र 2023 रेगुलर के 20, एल एल एम साइबर लॉ के 16 और ह्यूमन राइट्स के 12 छात्र एवं 27 रिसर्च स्कॉलर को टैबलेट का वितरण किया गया। कुल 146 टैबलेट वितरित किए गए।
डिजिटल उन्नति को बढ़ावा देने और उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप में सशक्त बनाने की दिशा में एक सक्रिय कदम के रूप में यूपी सरकार द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है यह एक समावेशी योजना है जो उच्च शिक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा अध्ययन ,कौशल विकास कार्यक्रम , नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में नामांकित छात्रों को लाभ पहुंचाती है। योजना का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है व युवा छात्रों को तकनीकी रूप से शिक्षित करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अवधेश पांडे द्वारा संबोधन में डिजिटल शिक्षा को आज के समय की प्रथम आवश्यकता कहा व कोर्ट में साक्ष्य देने तथा पुलिस द्वारा साक्ष्य इकट्ठा करने व शिकायतों को सुनने वालों का निस्तारण में डिजिटल साक्षरता की अहम भूमिका है।

विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियां के बारे में बताया तथा अपने संबोधन में टेक्नोलॉजी एवं विधि कोएक दूसरे का पर्याय बताया। उन्होंने बताया कि लॉ बुक्स ,जजमेंट आर्टिकल, मैगजीन, रिसर्च पेपर सभी आज वर्चुअल अध्ययन किया जा सकता हैं जो की विधि के छात्र व विधि व्यवसाय के लिए जरूरी है जितना ज्यादा जो टेक्नोलॉजी से अवगत होगा वह छात्र, शिक्षक और विधि व्यवसाई है उतना ही आर्थिक रूप से खुद को सुदृढ़ बन सकता है डिजिटल शिक्षा दूसरों को सीखने से बढ़ती है । इसलिए छात्रों एवं शिक्षकों को कोई एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए l

कार्यक्रम का संचालन डॉ शहनाज अख्तर द्वारा किया गया तथा नईमुद्दीन एवं अमित कुमार सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डॉ लक्ष्मी देवी,डॉ लक्ष्य लता ,डॉ अन्नू शर्मा,अनुष्का मूलचंदानी , रवि कर यादव, प्रियदर्शनी रावत ,प्रीति वर्मा रिसर्च स्कॉलर राष्ट्रवर्धन,नेहा दिवाकर ,श्रद्धा स्वरूप व अन्य कर्मचारी गण राम वचन, राकेश, मोहित आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------