विदेश

बिना शादी संबंध और शराब पीने पर तालिबानी सजा: इंडोनेशिया में प्रेमी जोड़े को सार्वजनिक रूप से 140-140 कोड़े, महिला हुई बेहोश

नई दिल्ली। इंडोनेशिया से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। देश के आचे प्रांत में शरिया पुलिस ने शादी से पहले यौन संबंध बनाने और शराब पीने के आरोप में एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी अंदाज में सजा दी। गुरुवार को सार्वजनिक रूप से दोनों को 140-140 बार कोड़े मारे गए। यह बीते 25 वर्षों में दी गई सबसे कठोर सजाओं में से एक बताई जा रही है।

आचे प्रांत में लागू है शरिया कानून
इंडोनेशिया का आचे एकमात्र ऐसा प्रांत है, जहां शरिया कानून लागू है। यहां अविवाहित जोड़ों के बीच शारीरिक संबंध बनाना पूरी तरह गैरकानूनी है। कठोर इस्लामी कानूनों के तहत दिए गए इस दंड के दौरान महिला दर्द से रोने लगी और कुछ देर बाद बेहोश हो गई, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी सन्न रह गए।

सैकड़ों लोगों के सामने दी गई सजा
न्यूज एजेंसी एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमी जोड़े को सार्वजनिक स्थान पर पीठ पर बांस की पतली छड़ी से कोड़े मारे गए। शरिया पुलिस ने दोनों को कुल 140-140 कोड़े लगाए। इसमें से 100-100 कोड़े बिना शादी के यौन संबंध बनाने और 40-40 कोड़े शराब पीने के आरोप में मारे गए। सजा के दौरान वहां दर्जनों लोग मौजूद रहे, जिन्होंने यह पूरा मंजर अपनी आंखों से देखा।

इस्लामी कानून तोड़ने पर मिलती है ऐसी सजा
गौरतलब है कि वर्ष 2001 में इंडोनेशिया सरकार ने आचे को विशेष स्वायत्तता दी थी, जिसके बाद यहां शरिया कानून लागू किया गया। इस कानून के तहत नैतिक अपराधों पर शारीरिक दंड का प्रावधान है। यह प्रेमी जोड़ा उन छह लोगों में शामिल है, जिन्हें हाल ही में इस्लामिक कोड के उल्लंघन पर कोड़े मारे गए हैं।

पहले भी मिल चुकी है कठोर सजा
यह पहली बार नहीं है जब आचे में इस तरह की सजा दी गई हो। पिछले साल भी शरिया कानून तोड़ने के आरोप में दो पुरुषों को 76-76 कोड़े मारे गए थे। आचे में इस तरह की सार्वजनिक सजाएं अक्सर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संगठनों की आलोचना का कारण बनती रही हैं।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------