टेक्नोलॉजीबिजनेस

Tata Altroz ने हासिल की 5-स्टार रेटिंग, बनी भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Altroz ने एक बार फिर सुरक्षा के मामले में इतिहास रच दिया है। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP – B-NCAP) की ताज़ा टेस्टिंग में Altroz ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। खास बात यह है कि यह रेटिंग इसके सभी वेरिएंट्स – पेट्रोल, डीज़ल और CNG – पर मिली है। इसी के साथ Altroz अब देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक बन गई है।

शानदार सेफ्टी स्कोर

बी-एनकैप की रिपोर्ट के मुताबिक, Altroz ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 29.65/32 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 44.9/49 अंक प्राप्त किए। इस प्रदर्शन के साथ यह भारत की पहली CNG कार भी बन गई है, जिसने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।

पहले भी बना चुकी है रिकॉर्ड

यह पहली बार नहीं है जब Altroz ने सेफ्टी के मामले में रिकॉर्ड बनाया हो। साल 2020 में यह ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली भारत की पहली हैचबैक बनी थी। अब B-NCAP के तहत भी इसने अपने सेगमेंट में अलग पहचान बना ली है।

ALFA आर्किटेक्चर और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

Altroz को टाटा मोटर्स ने ALFA (Agile Light Flexible Advanced) आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। इसमें डायमंड स्ट्रेंथ सेफ्टी शील्ड और क्रंपल ज़ोन दिए गए हैं, जो एक्सीडेंट की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। कार में मिलने वाले प्रमुख सेफ्टी फीचर्स हैं:

  • 6 एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट्स
  • 360° एचडी सराउंड व्यू कैमरा
  • डायरेक्ट TPMS
  • SOS असिस्टेंस
  • कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स

प्रीमियम फीचर्स से लैस नई Altroz

मई 2025 में लॉन्च हुए रिफ्रेश्ड Altroz को सुरक्षा के साथ-साथ अपने प्रीमियम फीचर्स की वजह से भी सराहा जा रहा है। इसमें शामिल हैं:

  • 10.25-इंच हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल HD क्लस्टर
  • वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन
  • वॉइस-इनेबल्ड सनरूफ
  • iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सुरक्षा और प्रीमियम फीचर्स का यह बेहतरीन कॉम्बिनेशन Altroz को भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट की सबसे आकर्षक और भरोसेमंद हैचबैक बनाता है।