बाराबंकी के सरकारी स्कूल में टीचर ने लगाई फांसी, प्रिंसिपल रूम में लटका मिला शव, उत्पीड़न का आरोप

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका का शव प्रिंसिपल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। कंपोजिट विद्यालय में हुई इस संदिग्ध मौत से स्कूल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं शिक्षिका के पति ने स्कूल स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बीएसए नवीन पाठक ने मामले की जांच की बात कही है।

प्रिंसिपल के कमरे में मिला शव
जानकारी के मुताबिक सतरिख थाना क्षेत्र के हरख ब्लॉक में स्थित उधवापुर कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षिका उमा वर्मा उर्फ माला का शव शनिवार को प्रिंसिपल के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। घटना की जानकारी लगते ही स्कूल और शिक्षा विभाग में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी शिक्षिका के पति ऋषि वर्मा शिक्षा विभाग में सिद्धौर ब्लॉक के एआरपी के पद पर तैनात हैं और इनके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 10 बजे उनकी पत्नी स्कूल में प्रिंसिपल के कमरे में चली गई थी। काफी समय तक बाहर न आने पर स्टाफ कमरे में गई तो सबको इस हृदयविदारक दृश्य का पता चला।

उत्पीड़न के आरोप
उमा के भाई शिवाकांत वर्मा ने कहा कि उनकी बहन हमेशा बच्चों को पढ़ाने में मेहनती रहती थीं, जिससे कुछ स्टाफ नाराज रहते थे। उनका आरोप है कि सहायक अध्यापक सुशील वर्मा और इंचार्ज शिक्षक सितावती, जया और अर्चना लगातार उमा को परेशान कर रहे थे।
पति ऋषि वर्मा ने बताया कि पत्नी को कई बार टीका-टिप्पणी और अवॉर्ड के लिए चिढ़ाया जाता था। स्कूल स्टाफ उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायतें भी करते थे, जिससे उमा डिप्रेशन में थीं। दो साल पहले उन्होंने पत्नी का ट्रांसफर कराने की कोशिश भी की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
जांच जारी
बीएसए नवीन पाठक ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक जांच में शिक्षिका के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच कर रही है।

