Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के शिक्षकों व छात्रों ने मनाया बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस

बरेली, 15 अप्रैल। विधि विभाग, एम. जे. पी. रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर के 134 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधि विभाग के शिक्षकों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह, डॉ नईमुद्दीन, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ शहनाज अख्तर,डॉ अनुराधा यादव, डॉ प्रवीण कृष्ण चौहान, प्रीति वर्मा, रविकर यादव, आदि शिक्षकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान शिल्पकार के रूप भूमिका पर चर्चा की।

विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने बाबा साहेब के संविधान निर्माण एवं महिला विधियों में किए गए सुधार पर विस्तार से चर्चा की। डॉ नईमुद्दीन ने कहा बाबा साहब का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है व एक राजनीतिज्ञ रूप में उनके योगदान की चर्चा की। डॉ अनुराधा यादव ने बाबा साहब अंबेडकर द्वारा महिला सशक्तिकरण व शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका को बताया और रविकर यादव ने डॉ अंबेडकर की दूरदर्शिता और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए किए प्रयासों व सुधारो की चर्चा की उन्होंने बाबा साहब की जीवन और उपलब्धियां को भी कार्यक्रम में साझा किया। डॉ शहनाज अख्तर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक समाज सुधारक के रूप में भूमिका को बताया ।

इस अवसर पर एल. एल. एम. की छात्र-छात्राएं शोध छात्र कर्मचारी गण व शिक्षक गण अमित कुमार सिंह, नईम उद्दीन, डॉ शहनाज अख्तर, प्रियदर्शिनी रावत,श्रद्धा स्वरूप, प्रवीण कृष्ण चौहान,डॉ अनुराधा स्वरूप ,शैलेंद्र सिंह , रविकर यादव , आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट