Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में शिक्षक दिवस समारोह का हर्षौल्लास भरा आयोजन

बरेली, 06 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय में कल शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संकायाध्यक्ष प्रो. संतोष अरोरा व विभाग के अन्य शिक्षकों ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। शुभारंभ करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. संतोष अरोरा ने अपने उद्बोधन में गुरुजनों के प्रति सम्मान, अनुशासन और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन प्रिया जसरा (बी.एड. द्वितीय वर्ष) ,उत्पल धवन (एम.एड. द्वितीय वर्ष) तथा बी.एड. और एम.एड. के अन्य विद्यार्थियों द्वारा किया गया। समारोह का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसे स्वाति, आस्था और मेघा (एम.एड. छात्राएँ) ने प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गीत मालती सोलंकी ने प्रस्तुत किया।

स्वागत गीत के उपरांत एक के बाद एक अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेघा, आयुषी और शिवांगी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जबकि पूजा ने अपनी प्रभावशाली कविता पाठ से सभी को भावविभोर कर दिया। बी.एड. के छात्र श्रेय रस्तोगी ने मनमोहक एकल नाटक की प्रस्तुति दी l एम.एड. की पल्लवी आदि छात्राओं ने मूक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी l इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजक गेम्स भी आयोजित किए गए, जिनमें सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रो. अंजू अग्रवाल, प्रो. सुधीर वर्मा, डॉ. तरुण राष्ट्रीय, डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. प्रेमपाल सिंह, डॉ. कीर्ति, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. रामबाबू, डॉ. विमल, डॉ. ज्योति, डॉ. रश्मि रंजन आदि शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता करी एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सराहना करी।

इस अवसर पर शोधार्थियों सना, शिवि, शबिया, अनुराधा, मीनू, कपिल, रानी, शालिनी, जगदीश, हर्ष ,मधुबाला द्वारा शिक्षकों को समर्पित एक विशेष पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने खूब सराहा।

पूरे समारोह में उल्लास, कृतज्ञता और गुरुजनों के प्रति सम्मान का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए स्मरणीय एवं प्रेरणादायी बन गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------