Top Newsराज्य

शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था 21 वर्षीय युवक, इतने में आ गया पति और फिर…

नई दिल्ली : दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक प्रेमी घर में घुसकर अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मना रहा था। इतने में प्रेमिका का पति भी घर आ गया। पत्नी के साथ दूसरे मर्द के पकड़े जाने पर उस 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वीभत्स तरीके से पीटकर युवक की हत्या कर दी गयी है। मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित ऋतिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इसके बाद महिला के पति ने उसे बंधक बना लिया। प्रेमी को डंडे व बेल्ट से फर्श पर लेटाकर बुरी तरह से पीटा।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने कहा, ‘‘सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जब युवक को महिला के साथ उसके घर में पकड़ा गया, तो उसका पति गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी तथा ऋतिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।”

मृतक के रिश्तेदार बंटी के अनुसार, आरोपियों ने ऋतिक की बेरहमी से पिटाई की। उसने उसके नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें देखी जा रही थीं। इस संबंध में एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने प्रेमी ऋतिक और प्रेमिका महिला को जमकर पीटा।

वहीं इलाके में रहने वाले एक पड़ोसी ने बताया कि ऋतिक टेम्पो चलाता था और अक्सर प्रेमिका से मिलने के लिए आ जाया करता था। जैसे ही उसके पति को शक हुआ तो वह अचानक घर आ गया और इसके बाद दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

अपराध जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें..

पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान ऋतिक वर्मा के रूप में हुई है। आरोप है इस हत्या में महिला के ससुराल के कई लोग शामिल हैं। शास्त्री पार्क थाना ने हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी कर महिला के पति अजमत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है इस हत्या में महिला के ससुराल के कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------