Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कासगंज: सड़क किनारे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी


कासगंज के छर्रा रोड पर गांव नगला पट्टी के समीप गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत ढोलना थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने की शिनाख्त की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

शव को मोर्चरी में रखा गया
पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है और उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई लगती है।

सोशल मीडिया पर शिनाख्त के प्रयास
शव की पहचान कराने के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------