उत्तर प्रदेशराज्य

पीलीभीत: तालाब में मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी

गजरौला: करीब दो सप्ताह से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या है मामला?
थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर पटपरा निवासी छत्रपाल (35) पुत्र कुंदनलाल मजदूरी करता था। दो फरवरी की शाम करीब छह बजे वह गांव के बाहर स्थित भूमसेन थान जाने के लिए निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिवार ने काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार को मृतक के पिता कुंदनलाल ने गजरौला थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके अगले ही दिन, गुरुवार सुबह, तालाब में शव उतराता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन बच्चों का पिता था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------