जिलाधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
बरेली, 26 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने पंचायत उप चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0, सम्बंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी थाना निरीक्षकों, नामित नोडल अधिकारियों के साथ जूम एप के माध्यम से बैठक की।
बैठक में बताया गया कि जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज/बिथरी चैनपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य क्यारा, प्रधान हेतु ग्राम अम्बरपुर, बनईया, चौखण्डी व लीलौर सहसा सहित कुल 07 स्थानों पर 06 अगस्त को मतदान प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक चुनाव होना है। यह चुनाव 148 बूथों पर होगा, जिसके लिये 780 निर्वाचन कार्मिकों की आवश्यकता होगी।
बैठक में निर्देश दिये गये कि मतदान व मतगणना हेतु जो ड्यूटियां मजिस्ट्रेटों व पुलिस कर्मियों की लगायी जानी हैं वह अगले दो दिन में लगा ली जायें। ड्यूटी लगाने के दौरान यह ध्यान रखा जाये कि जिनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा में लगी है उन्हें निर्वाचन ड्यूटी में ना रखा जाये। जिन ग्रामों में ग्राम प्रधान का चुनाव है वहां मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ भ्रमण अवश्य कर लें और यह संदेश दें कि यदि किसी ने महौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी, भ्रमण के दौरान उम्मीदवारों से भी बात कर आवश्यक जानकारियां एकत्र कर लें। अगर किसी गांव में विवाद की स्थिति ज्यादा हो तो अवगत कराये।
बैठक में ट्रेनिंग के नोडल परियोजना निदेशक डीआरडीए से ट्रेनिंग मटेरियल/ मास्टर ट्रेनर/ट्रेनिंग स्थान के बारे में जानकारी ली गयी, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि 27 जुलाई को मास्टर ट्रेनर्स तथा एक और चार तारीख को मतदान कर्मियों को जीआईसी में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रयास किये जाये कि ऐसे कर्मी लगाये जायें जिन्हें पूर्व में निर्वाचन कार्य कराये जाने का अनुभव हों, इसके लिये डाटा बेस तैयार कर लिया जाये तथा ड्यूटी प्रिंट कराकर वितरण करा दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा अवगत कराया गया कि स्ट्रांग रुम, डिस्पैच/रिसीविंग सेंटर सम्बंधित विकास खण्ड में ही बनाया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्ट्रांग रुमों की सुरक्षा हेतु ड्यूटियां लगायी जायें, स्ट्रांग रुम तैयार करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जाये इसके साथ ही चिन्हित स्ट्रांग रुमों का निरीक्षण सम्बंधित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों द्वारा कर लिया जाये।
उक्त के अतिरिक्त बैलेट बाक्स में मतपत्रों की तैयारी, मतदान टीमों हेतु बस्ते तैयार करना, ट्रांसपोटेशन, बूथ पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व पंचायत उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट