Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की करी समीक्षा

 

बरेली, 18 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि एन0यू0एच0एम0 के अन्तर्गत संचालित एवं प्रक्रियाधीन केन्द्र में मानव संसाधन की कमी है।पैरामेडिकल स्टाफ राज्य स्तर से ही नियुक्त होंगे। जनपद बरेली में 19 नये अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत हुए हैं।

बैठक में अवगत कराया गया कि ओपीडी का 3000 प्रति माह का लक्ष्य है प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र का, जिसमें से चार स्वास्थ्य केन्द्र ने लक्ष्य को पूर्ण किये।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिन स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी कम है उसे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस हेतु स्टाफ को मरीजों के साथ मृद व्यवहार करने के भी निर्देश दिए साथ ही उपलब्ध चिकित्सिय सुविधाओं प्रचार-प्रसार कराये जाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन पर चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डॉक्टरों का रिन्यूअल उनके कार्यों की समीक्षा के उपरांत ही किया जाए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 35 अल्ट्रासाउंड सेंटर पैनल है, जिन्हे प्रति अल्ट्रासॉउन्ड सवा सौ रुपए दिए जाते हैं। टीकाकरण कि समीक्षा में पाया गया कि बीसीजी कवरेज में 5 प्रतिशत गिरावट आयी है जिस पर निर्देश दिए गए कि यदि प्राइवेट अस्पताल में बीसीजी का टीका लगा है तो उसकी डिटेल लेकर एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहां वैक्सीनेशन व अन्य गतिविधियों में प्रगति कम है, वहां एडिशनल सीएमओ द्वारा विजिट कर प्रगति लायी जाए। अवगत कराया गया कि एचएमआईएस की ट्रेनिंग करायी जा रही है, जिस पर निर्देश दिए गए कि ट्रेनिंग के बाद कितने कर्मी को समझ में आया है या नहीं यह भी चेक किया जाए। आशाओं के माध्यम से होने वाले जच्चा-बच्चा की विजिट बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने ई-कवच पोर्टल तथा आभा आईडी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो लोग स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा लेने आये तो उनकी आभा आईडी अवश्य बनाएं। एनसीडी स्क्रीन के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शुगर व बीपी माप कर सम्बंधित पर अपडेट करें। बैठक में निर्देश दिए गए कि आशाओं को ई-कवच पोर्टल पर एंट्री करने का प्रशिक्षण दिया जाए तथा उनके मानदेय व फोन रिचार्ज का पैसा समय पर दिया जाए। आशाओं को जागरूक किया जाए कि उन्हें किस-किस कार्य का कितना पैसा मिलेगा। जिससे वो रूचि लेकर कार्य करें।

बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नोडल विभागों की विकास खंडवार समीक्षा की गयी और निर्धारित कार्यों को रोस्टर के अनुरूप करने और डब्लू एच ओ और यूनिसेफ़ के निरिक्षण के दौरान सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------