Wednesday, November 19, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने डेलापीर मंडी पर स्थित अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

बरेली, 08जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल नगर निगम द्वारा संचालित डेलापीर मंडी पर स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय अस्थाई रैन बसेरे में साफ-सुथरे रजाई-गददे, पीने के पानी, अलाव आदि की व्यवस्था उचित पायी गयी। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर रैन बसेरों की सूची चस्पा की जाये, जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें।

निरीक्षण के समय ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरे में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये तथा कोई व्यक्ति ठंड मे खुले मे ना सोये इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------