जिलाधिकारी ने ईद-ए-मिलादुन्नबी/बारावफात के पर्व को सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्बंधितों के साथ की बैठक
बरेली, 02 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल ईद-ए-मिलादुन्नबी/बारावफात के अवसर पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्बंधित लोगों व अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने अवगत कराया गया कि 04 व 05 सितम्बर को बारावफात के अवसर पर बड़ी संख्या में जुलूस निकाले जाते हैं। 04 सितम्बर को जनपद में 116 जुलूस व 05 सितम्बर को 718 जुलूस निकलेंगे। इसी बीच गणेश विसर्जन का भी आयोजन होगा और अगस्तय मुनी की शोभायात्रा भी निकलेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश देखने में आ रहा है जब किसी प्रकरण पर सुलह समझौता हो जाता है तो ऐन मौके पर विवाद क्यों हो जाता है। उन्होंने इस पर पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन शांति और सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराएं। बिना अनुमति के कोई आयोजन ना हो, सभी क्षेत्रों में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगा दी जाए।
बैठक में दरगाहे आला हजरत के हाजी जावेद खान ने कहा कि दरगाह आला हजरत से अपील की गयी है कि बारावफात के जुलूस में डीजे का प्रयोग वर्जित है, मात्र सुराही का प्रयोग करें। जिस पर प्रशासन ने उनके कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि डीजे का प्रयोग नहीं होगा। बैठक में समस्त पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि डीजे वालों से पहले ही बात कर बता दें कि बारावफात के जुलूसों में डीजे प्रतिबंधित है।

बैठक में आयोजकों द्वारा प्रेमनगर थाने में तीन स्थानों पर बैरिकेटिंग कराने, मार्गों से निर्माण सामग्री हटवाने, कोहड़ापीर के पास टायर की दुकान के सामने रखे टायरों को हटवाने, बारिश का मौसम के दृष्टिगत जल जमाव की निकासी की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को देखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लोगों द्वारा कुछ समस्याएं बतायी गयी, जिस पर सम्बंधित पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी सौरभ दुबे, उप जिलाधिकारी फरीदपुर, आंवला, नवाबगंज, अपर नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक नार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
