जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण और भारतीय संविधान के संकल्प को दोहराया
बरेली, 26 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उसके बाद उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ राष्ट्रगान तथा भारतीय संविधान के संकल्प को भी दोहराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमें आजादी दिलाने के लिये प्राण त्यागे उन्हें हमें सदैव स्मरण रखना चाहिए, अकेले बरेली से 398 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लिखित सूची उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों का यदि कोई कार्य उनके स्तर पर आता है या लंबित है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें तथा उन्हें व्यापक सम्मान दें। यह हमारी उनके प्रति सच्ची श्रृंद्धाजंलि होगी।
इस अवसर पर उन्होंने अपील करी कि अनाथ आश्रम, महिला शरणालय, मानसिक मंदित शरणालयों जैसे संस्थानों में जाकर लोगों से मिलें और उन्हें भी अपनत्व का एहसास कराएं, जनपद में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने तथा टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की अपील की।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 सूबेदार खान के परिजन मैरून निशा, चमन सिंह के परिजन सुनील वर्मा, प्रताप चन्द आजाद के परिजन किरन आजाद, अब्दुल रऊफ के परिजन असद मसूद, नरेन्द्र नारायण जौहरी के परिजन विमल जौहरी व सत्यम जौहरी, कृष्ण मुरारी के परिजन उर्मिला, राम विलास उर्फ बाबा राम प्रियदास के परिजन शालिनी मिश्रा, झम्मन लाल के परिजन अजय भारत, मनोहर लाल साहनी के परिजन अनिल कुमार साहनी, रामाशंकर शर्मा के परिजन अजय राज शर्मा, कुंजन के परिजन जय पाल, नवाब खान बहादुर खान के परिजन मुस्तफा अली खान तथा विजय प्रताप नारायण सिंह के परिजन मिथिलेश ठाकुर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी छात्राओं- कृष्निमा मिश्रा, गौरी सक्सेना, नव्या सक्सेना, कामिनी मौर्य, खुशी अग्रवाल, वैष्णवी गुप्ता, वैष्णवी राठौर तथा शिक्षकाओं में श्रुति प्रज्ञानन, ज्योति देवी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी द्वारा फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ऑफ बरेली के कैलेण्डर का विमोचन कर बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य कोषाधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी तथा समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने पुरानी जेल स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब खान बहादुर खान की मजार पर चादरपोशी की और समस्त वीर शहीदों का स्मरण का श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------