जिलाधिकारी ने महानगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलने की स्थिति का लिया जायजा
बरेली, 01 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल महानगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलने की स्थिति का जायजा लिया एवं चौपुला स्थित अस्थाई रैन बसेरे तथा स्वामी विवेकानंद पार्क के पास नगर निगम द्वारा संचालित स्थाई शेल्टर होम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय चौपुला स्थित आस्थाई आश्रय स्थल में रह रहे लोगों से जानकारी ली कि यहां पर ठण्ड के दृष्टिगत अलाव, कम्बल, गरम पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था है या नहीं, जिस पर रह रहे लोगां द्वारा अगवत कराया गया कि अलाव जलता है तथा कम्बल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं लेकिन गरम पानी उपलब्ध नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरे में गर्म पानी आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान पाया कि रैन बसेरे में प्रकाश की व्यवस्था उचित नहीं है, जिस पर निर्देश दिये गये कि इमरजेंसी चार्जेबल लाइट/विद्युत कनेक्शन कराया जाये, जिससे लाइट की व्यवस्था हो सकें।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने स्वामी विवेकानंद पार्क के पास नगर निगम द्वारा संचालित स्थाई शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय रैन बसेरे में साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, अलाव आदि की व्यवस्था उचित पायी गयी। रैन बसेरे में रह रहे लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किये।
निरीक्षण के समय ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरे में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये तथा कोई व्यक्ति ठंड मे खुले मे ना सोये इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट