जिलाधिकारी ने बदायूं रोड के कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया

बरेली, 08 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कल बदायूं रोड के कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कछला से कांवड़ लेकर बदायूं रोड से बरेली की तरफ आने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग के दुरस्तीकरण के कार्य, लटकते विद्युत तारों के सुदृढ़ीकरण के कार्य, पोल व ट्रांसफार्मर पर प्लास्टिक शीट लपेटने के कार्य आदि को देखा गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान श्रावण माह में चलने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व सुरक्षित आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कावड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कावड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये। इसके साथ ही कॉवड यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये, जिससे कोई घटना घटित ना हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------
